हरियाणा में झज्जर-रोहतक नेशनल हाईवे 71 पर डीघल टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहुंचे।

इस दौरान टिकैत ने कहा कि सरकार के पास एक ही रास्ता है, कानूनों को वापस ले। हमने सरकार को कह दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।
टिकैत ने कहा कि सोमवार को जब सरकार से बातचीत चल रही थी तो हमने कहा कि एक भी व्यक्ति आपकी बात से सहमत होगा, उसको कमेटी से निकाल दिया जाएगा।
सरकार जल्द कानूनों को वापस ले, अन्यथा सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। गांवों से संदेश आ गया है कि कानून वापसी बगैर घर के दरवाजे बंद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal