शारीरिक सम्बन्ध बनाना हर किसी के लिए जरुरी होता है। एक समय के बाद इसकी जरूरत हर किसी को होती है। वैसे ही कपल के लिए सेक्स करना अच्छा होता है, क्योंकि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि आपका पार्टनर क्या चाहता है। अपने पार्टनर को रिझाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। इनमें से एक मसाज भी है।
आइये जानते हैं ये तरीका:
# सेक्स और मूड को बेहतर बनाने के लिए आप कंधों से मसाज शुरू करते हुए पैरों तक पहुंच सकते हैं। वहीं डबल मसाज की टेक्निक फोरप्ले के साथ शुरू कर सकते हैं।
# सबसे पहले उसके चेहरे को अपने पास ले आएं और उसके पैरों को अपनी कमर के चारो ओर लपेट लें। ऐसे बैठाइएं ताकि आपका हाथ उसकी पीठ और सिर तक पहुंच सके।
यह झरना बढाता है कपल्स के बीच गहरा प्यार, इस झरने में नहाने से होते हैं ऐसा कुछ जानकर जायेंगे चौंक
# सिर की मालिश से उसे आराम मिलेगा और पीठ की मालिश करने से वो उत्तेजित हो सकती है। स्पाइन के अंत में सैक्रम यानि तिकोनी हड्डी होती है। इसकी मालिश करने से यौन ऊर्जा बढ़ती है।