सेक्स मानव जीवन के लिए जरुरी प्रक्रिया है. एक समय और उम्र के बाद हर इंसान को इसकी जरूरत पड़ती है. सेक्स आनंददायक प्रक्रिया है लेकिन सेक्स के नशे में कहीं आप यह जरूरी सावधानियां तो नहीं भूल रहे हैं. सेक्स करें लेकिन सावधानियों का होना जरुरी है. कई बार लोग सेक्स करने में जरुरी बातों को भूल जाते है जिससे उन्हें बाद में परेशानी हो सकती है. इसलिए आपको वो बातें जाननी जरुरी है कि सेक्स से पहले आपको कौनसी सावधानी बरतनी चाहिए.
सेक्स करते समय रखें ये सावधानियां
* जननांगों की सफाई पर ध्यान दें. मासिक धर्म व प्रसव के समय कपड़े के बजाय सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करें.
* यौनजनित रोगों से ग्रसित होने पर पति-पत्नी दोनों ही जांच कराएं.
* कॉपर टी लगवाते और निकलवाते समय पर्याप्त सावधानी बरतें.
* जलन होने पर यौन संबंधों से बचें और चिकित्सक से परामर्श करें. आवश्यक होने पर जांच करवा उपचार कराएं.
* यदि किसी विशिष्ट मुद्रा में यौन संबंध बनाने में दर्द होता है तो उस मुद्रा में भविष्य में उपयोग उपयोग करें.
* सोने से पूर्व मूत्र त्याग करें.
* मूत्र त्याग की इच्छा को न दबाएं.
* पार्टनर को ऐसे कंडोम का इस्तेमाल न करने दें जिसमें शुक्राणु को नष्ट करने वाली क्रीम, जैली का लेप हो.
* यौन संबंध बनाने से पूर्व और बाद में मूत्र त्याग करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal