आजकल शारीरिक संबंध आम बात है। कई बार आपने मूवी में भी देखा होगाकुछ अलग और अनोखा तरीका जिसे आप भी अपनान चाहते होंगे। अगर आप अपने नियमित सेक्स से बोर हो चुके है तो आप अपनी सेक्स लाइफ को मज़ेदार बनाने के लिए बाँडेंज सेक्स का सहारा ले सकते है। अगर आपको इसके बारे में पता है तो अच्छी बात है। लेकिन अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं कुछ टिप्स जो ध्यान रखना ज़रूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान:
# अगर आप इस तरीके को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो मज़े से पहले अपनी और साथी की सहजता का ख्याल रखे।
# पहली बार इस तरीके को इस्तेमाल करने से आपकी साथी को कसकर ना बांधें और साथ ही चाबी भी उनके पास ही रहने दे ताकि उन्हें बेचैनी ना हो।
# इस दौरान जल्दबाजी करने से भी बचना चाहिए। आपकी उत्तेजना और जल्दबाजी आपके साथी के लिए दर्द और परेशानी का कारण बन सकती है।
# इस तरीके को तब ही इस्तेमाल करे जब आप अपने साथी पर पूर्ण विश्वास कर पाए। अन्यथा यह आपके लिए मज़ा की जगह सजा बन सकता है।