समर में सेक्स करने के लिए आपको जरा सोचना पड़ता है. सेक्स के दौरान आपको कभी कभी परेशानी भी होती है और इसी के चलते समर में सेक्स करना आपके लिए बोरिंग और इरिटेटिंग हो जाता है. गर्मी का मौसम और कपल के बैडरूम का तापमान दोनों ही आपके सेक्स के मज़े को ख़राब कर सकते हैं. लेकिन समर में सेक्स करने के कुछ अच्छे तरीके भी हैं. अगर समर सेक्स को बेहतर बनाना है तो इन टिप्स कोअपने पार्टनर के साथ अपनाएं और सेक्स का भरपूर मज़ा लें. अगर समर में सेक्स को मज़ेदार बनाना है तो इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये आपको बता देते हैं वो तरीके.
गर्मी में सम्बन्ध बनाने के तरीके
* गर्मी के मौसम में गर्मी को कम करने का सबसे आसान तरिका है ‘नहाना’. आप बाथरूम या शावर सेक्स की मदद से अपने सेक्स संबंधों में एक नयी ऊर्जा भर सकते है.
* बाथरूम सेक्स इसलिए बेहतर होता है क्योंकि बाथरूम में नमी और पानी की वजह से ठंडक रहती है. ऐसे में ये यहाँ सेक्स करने आपके और आपके पार्टनर के लिए आरामदायक रहेगा.