आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘बाला’ ने शानदार शुरुआत के बाद अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। फ़िल्म ने पहले दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के बाद शानिवार को अपनी स्पीड बढ़ा दी है। आयुष्मान के करियर की सबसे शानदार ओपनिंग के बाद यह सबसे शानदार वीकेंड कलेक्शन के मामले में टॉप कर सकती है।

अयोध्या फैसले के दिन भी दर्शक थिएटर्स पहुंचे और फ़िल्म के बेहतरीन कलेक्शन में मदद की। फ़िल्म ने पहले शनिवार को 15.73 करोड़ की कमाई की।
इस बात की जानकारी फ़िल्म क्रिटिक्स और एनालिसिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से दी। तरण ने लिखा, ‘बाला ने दूसरे दिन गेंद को सीमा के पार पहुंचा दिया।… शानदार बढ़त को देखकर लगाता है कि तीसरे दिन की कमाई की मदद से फ़िल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
यह आयुष्मान की तीसरी फ़िल्म हो सकती हैं, जो ओपनिंग वीकेंड में 40 करोड़ के आंकड़े को पार करे। फ़िल्म ने शुक्रवार को 10.15 करोड़ और शनिवार को 15.73 करोड़ की कमाई की। फ़िल्म ने कुल 25.88 करोड़ का कलेक्शन किया।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal