सबसे बड़ा सवाल 30 की उम्र तक सचिन महान या विराट, चौंका देंगे आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज अपने 30 वर्ष पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन साल 1988 में नए दिल्ली में उनका जन्म हुआ था. वर्तमान में वे दुनिया के सबसे सफल कप्तान और बल्लेबाज है. वे क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. क्रिकेट के दुनिया में उनके लिए ख़ास बात यह है कि हमेशा से ही उनके तुलना सचिन तेंदुलकर से होती है. और अक्सर उन्हें उनका उत्तराधिकारी भी माना जाता है. खास बात तो यह है चिकनकदे भी यह गवाही देते है. आज नजर डालेंगे सचिन और विराट के 30 साल के उम्र तक के रिकार्ड्स पर. की दोनों ने 30 वर्श्ज की उम्र तक क्या हासिल किया था ? सवाल है कि 30 साल बाद विराट और सचिन में से कौन बेस्ट है ?

सर्वधिक रन….

महान सचिन ने 30 साल की उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21030 रन अपने नाम कार लिए थे.  इनमे से सचिन तेंदुलकर ने 8811 रन टेस्ट क्रिकेट में और 12219 वनडे क्रिकेट में बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने अपने 30वें जन्मदिन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16563 रन दर्ज कार लिए हैं. इनमें 10232 रन विराट कोहली ने वनडे में और 6331 रन टेस्ट में बनाये है. 

सर्वाधिक शतक…

बात करते है विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड की तो सचिन ने अपने 30वे जन्मदिन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 शतक लगा दिए थे, 65 शतकों में से 31 शतक टेस्ट में और 34 शतक वनडे में लगाए थे. वहीं कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62 शतक लगाए है. वनडे में 34 और टेस्ट में 38.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com