केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की भगवान अयप्पा के दर्शन की एक और कोशिश नाकाम हो गई. सोमवार को मंदिर की तरफ बढ़ रही महिलाओं का विरोध किया गया, जिसके बाद 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं को पुलिस ने वापस भेज दिया. इससे पहले रविवार को भी कुछ महिलाओं ने पंबा से मंदिर जाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें लौटना पड़ा था.
सोमवार को भी दो महिलाएं पंबा शहर से पहाड़ी की ओर बढ़ने लगीं, जहां सबरीमाला मंदिर स्थित है. महिलाओं के आगे बढ़ते ही उनका जबरदस्त विरोध होने लगा. पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इन दो महिलाओं को वापस भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिलाएं पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, जिसका वहां मौजूद लोगों ने घोर विरोध किया और हालात नियंत्रण में रखने के लिए इन महिलाओं को वापस ले जाना पड़ा.
रविवार को भी की थी कोशिश
10 से 50 साल के बीच की उम्र वाली ये 11 महिलाएं भगवान अय्यपा के दर्शन के लिए पंबा शहर सुबह 5.30 बजे पहुंच गई थीं. ये महिलाएं रविवार सुबह 11 बजे पंबी में ही बैठी रहीं और पहाड़ी की चढ़ाई के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करती रहीं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हर उम्र की महिलाओं को मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने का आदेश दिया है, बावजूद इसके भगवान अयप्पा के भक्त महिलाओं को एंट्री नहीं दे रहे हैं.