सफेद बालों का जमाना गया : बालों को प्राकृतिक तरीके से करे काला

बालों की समस्याएं तो इन दिनों लगभग हर किसी को परेशान करती है। रूखे और बेजान बालों से लेकर झड़ने तक की समस्या आम जिंदगी का हिस्सा बन गई है। ऊपर से सफेद बालों में लगने वाला कलर इस समस्या को बढ़ाती ही है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि कुछ प्राकृतिक उपाय खोजे जाएं। जिससे कि बालों को मजबूती मिले और बालों का रंग भी काला रहे। रोजाना मेहंदी और डाई लगाने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर ही इस नुस्खे को आजमाएं। ये बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने में जरूर मदद करेगा।

एक लोहे की कढाही में एक गिलास पानी गर्म करें। पानी को गर्म करने के बाद इसमें चाय की पत्ती डालें। चाय की पत्ती का प्राकृतिक रंग बालों के सफेद रंग को ढंकने के काम आता है। याद रखें कि अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसके हिसाब से सारे सामान की मात्रा और पानी को उसी अनुपात में गर्म करें।

अब इस पानी में दो चम्मच चाय की पत्ती डालें। साथ में चार चम्मच आंवले का पाउडर डालें। अगर बाल लंबे है और आप पानी बढा रहे हैं तो साथ में आंवले के पाउडर की मात्रा भी बढा दें। अब इस आंवले वाले पानी को पांच से छह मिनट तक उबालें। जब ये अच्छे से उबलने लगे तो इसमें चार से पांच लौंग मिला लें। लौंग और चाय की पत्ती के साथ ही आंवले को मिलाते ही पानी का रंग पूरी तरह से बदल जाएगा। 

अब इस मिश्रण को गैस पर उतार कर कमरे के तापमान के हिसाब से ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को किसी दूसरे बर्तन में छानकर अलग कर लें। याद रखें कि पानी को गाढ़ा करके ही गैस से उतारें। जिससे बाल में लगाते समय ये बहे नहीं। एक बार फिर इस सारे मिश्रण को लोहे की कढाही में गर्म कर उसमें कत्था मिला दें। जब ये अच्छे से घुलकर गर्म हो जाए तो इसे उतारकर ठंडा कर लें। 

आप चाहें तो इस पैक को तुरंत ही बालों में लगा लें। या फिर रात भर लोहे के बर्तन में रखकर सुबह बालों पर लगाएं। साफ सुथरे बालों पर लगाने से इसका रंग तेजी से चढता है। इस मिश्रण का इस्तेमाल महीने में दो से तीन बार लगाने से कुछ ही दिनों में बालों का रंग काला हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com