गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन इन दिनों बंगाल चुनाव पर ध्यान दे रहे हैं. साथ ही उनकी फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है, जिसमें वह धर्मगुरु ओशो का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में मीडिया ने रवि किशन संग खास मुलाकात और बात की. मुलाकात में रवि किशन ने बताया कि इस बार उनकी पार्टी बंगाल में 200 से ज्यादा सीट लाएगी. उन्होंने कहा कि ये तय है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं इस बार हमारी सरकार पुरे बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, क्योंकि लोगों को परिवर्तन चाहिए और वो हम लाएंगे मैं खुद बंगाल जाऊंगा पार्टी का प्रचार करने.
रवि किशन ने बातचीत में कहा कि वो उनकी आने वाली फिल्म “सीक्रेट्स ऑफ लव” में महज एक किरदार निभा रहे हैं और इस किरदार का उनकी निजी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है. रजनीश उर्फ ओशो के नाम से जाने जाने वाले सदी के सबसे बड़े धर्मगुरु का किरदार फिल्मी पर्दे पर निभाना, एक कलाकार के लिए महज एक्टिंग कर एक किरदार निभाने जैसा ही है. मैंने ज्यादा पढ़ा नहीं है ओशो के बारे में. लॉकडाउन से पहले ही हमने इस फिल्म की शूटिंग कर ली थी और उसी दौरान मैंने जो पढ़ा और जाना रजनीश के बारे में बस वो उतना ही जानते है क्योकि किसी भी किरदार को निभाने के लिए उसके बारे में जानना भी जरूरी होता है.
आपने सही कहा किसी भी किरदार को निभाने के लिए एक्सप्रेशंस की जरुरत होती है. थोड़ी बहुत लेकिन एक्टिंग हर किरदार में करनी ही पड़ती है. लेकिन ओशो बड़े ही सॉफ्ट स्पोकन और बिना किसी चेहरे के भाव और सादगी से बात करने वाले थे. मैंने भी पूछा डायरेक्टर से की भाई मैं इस रोल के लिए क्यों आपकी पसंद बना तो जवाब मिला क्योंकि मेरी आंखें ओशो की तरह मिलती है.
देखिए मेरे लिए इस वक्त राजनीति ही प्राथमिकता है, क्योंकि गोरखपुर का सासंद होने के नाते जिस तरह का जनता ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है उससे मेरी जिम्मेदारी उन सभी के लिए ज्यादा बढ़ जाती है. तो इस नाते मेरा सिनेमा जगत से ज्यादा किनारा ही रहने लगा है. जब टाइम मिलता है तो बीच-बीच में फिल्में कर लेता हूं. बहुत जल्द आपको एक नई वेब सीरीज में भी नजर आऊंगा.