मंत्रालयों की संसदीय समितियों की बैठकों में होने वाली चर्चाओं की जानकारी लीक होने को लेकर राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू खासा नाराज हैं।
उन्होंने संसदीय स्थायी समिति के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर संसद में पेश होने से पहले किसी भी तरह की जानकारी के मीडिया में लीक होने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।
नायडू ने कहा है कि सदन में मौजूद समिति की रिपोर्ट से पहले कोई भी जानकारी मीडिया में लीक नहीं होनी चाहिए। साथ ही कहा है कि इस तरह की गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ सदन के विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि संसदीय समितियों में शामिल सदस्यों और अध्यक्षों का दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है। संसदीय समितियों में उठाए जाने वाले विशेष बेहद ही गोपनीय होते हैं, जिन्हें संसद में पेश करने से पहले लीक नहीं किया जाना चाहिए।