उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द कराने के फिर संकेत देते हुए कहा कि सत्ता जितनी जल्द हो सके, जनता के हाथों में जानी चाहिए। प्रशासन चाहता है कि जम्मू कश्मीर में जनता द्वारा चुनी गई सरकार बने। जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और सरकार बनाने के प्रयास जारी हैं।
जिले के द्रास में 72 मीटर लंबे पुल के उद्घाटन के बाद उप राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि सत्ता जल्द से जल्द जनता के हाथों में चली जानी चाहिए। यही हम हमेशा से कह रहे हैं। चुनाव की समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसकी अपनी प्रक्रिया है।
उन्होंने बीडीसी अध्यक्ष बुद्धल और उस क्षेत्र के सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बातचीत की। कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के सुदृढ़ीकरण और क्षमता निर्माण के लिए जल्द ही एक मेगा सरपंच कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत और बीडीसी चुनावों के सफ ल संचालन जमीनी स्तर पर विकास सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। प्रतिनिधिमंडल ने विकास से जुड़े मुद्दों का ज्ञापन भी सौंपा।