12 फरवरी को चित्रकूट में स्कूल बस से तेल कारोबारी के जुड़वां बेटों का अपहरण करने वाले बदमाशों ने फिरौती की रकम लेने के बाद भी निर्मम हत्या कर दी। दोनों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मिले हैं। बताया जा रहा है कि मासूमों ने बदमाशों को पहचान लिया था, अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने बच्चों के हाथ बांधकर उन्हें नदी में फेंक दिया। बांदा के बबेरू में यमुना नदी के घाट पर दोनों के शव मिले। सतना एसपी ने इसकी पुष्टि की है। घटना में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें 5 चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बताए जा रहे हैं और एक स्कूल के कर्मचारी का बेटा बताया जा रहा है।
शव मिलने की सूचना के बाद चित्रकूट में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। यहां एमपी और यूपी पुलिस के डेढ़ हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। घटना के बाद से ही बच्चों की तलाश हो रही थी, इसके लिए बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस जंगलों में उनकी खोज में लगी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal