पत्नी को घर चलने के लिए मनाने के लिए तेज आवाज में दोनों में बहस हो गई, तो लोगों ने पति को किडनैपर समझ लिया। वहां मौजूद लोग तत्काल महिला की मदद के लिए पहुंचे और पति के साथ मौजूद उसके दोस्त को भी जमकर धुना। 
पत्नी चीखती रही, लोग पति को धुनते रहे
इस दौरान पत्नी चीख-चीखकर लोगों से कहती रही ‘ये मेरे पति हैं’, लेकिन लोग थे कि पत्नी की बात सुनने की बजाय पति को किडनैपर समझकर धुनते रहे। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को भीड़ के हमले से बचाकर सेक्टर 30 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब दोनों की हालत स्थिर है।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
वहीं, थाना सेक्टर 20 के एसएचओ मनोज कुमार पंत ने बताया कि पति- पत्नी के बीच आपसी विवाद है। भीड़ ने गलतफहमी में पति व उसके दोस्त की पिटाई की है। इस मामले में शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली का रहने वाला है पीड़ित पति
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दिल्ली के खिचड़ीपुर का रहने वाला है। दिल्ली के इस युवक की शादी तीन साल पहले नोएडा सेक्टर-31 स्थित निठारी में एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद दंपती के दो बच्चे भी हैं।
पति-पत्नी में चल रही है अनबन
पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच किसी मद्दे पर मनमुटाव चल रहा है। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पति से नाराज पत्नी रहने के लिए नोएडा स्थित मायके आ गई। कुछ दिनों बाद युवक अपनी पत्नी को मनाने के लिए नोएडा आया था। वह चाहता था कि पत्नी उसके साथ ससुराल चले, क्योंकि इससे बच्चे को काफी परेशानी पेश आ रही थी। पत्नी को मायके से लाने के दौरान युवक ने अपने पुराने दोस्त को भी अपने साथ ले लिया था।
रास्ते में पत्नी का समझाने लगा पति
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, युवक नाराज पत्नी को समझा-बुझाकर साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान जब वह नहीं मानी तो पत्नी को जबरन कार में बैठाकर खिचड़ीपुर (दिल्ली) ले जाने लगा।
साली के शोर मचाने पर लोग दौड़े कार की ओर फिर करने लगे पिटाई
जब पति और उसका दोस्त महिला को जबरन कार में ले जा रहे थे, इस दौरान उसकी पत्नी की बहन यानी युवक की साली भी वहीं खड़ी थी। घबराई साली ने कार का पीछा करने के दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच साली के साथ कार के अंदर से पत्नी ने भी खुद को बचाने की आवाज लगानी शुरू कर दी। इसके बाद मौका मिला तो लोगों ने पति व उसके दोस्त को जमकर पीटा।
यूं पिट गया पति और उसका दोस्त
घटनाक्रम के मुताबिक, साली और पत्नी की चीख-पुकार सुनकर सड़क पर जा रहे लोगों को लगा कि दोनों किडनैपर हैं और किसी महिला को जबरन अपने साथ ले जा रहे हैं। मदद के लिए आए स्थानीय लोगों और राहगीरों ने गाड़ी का रास्ता रोककर दोनों युवकों को बाहर निकाला जमकर धुनाई कर डाली। इस मारपीट में दोनों को चोट आई और उनके कपड़े भी फट गए। महिलाओं की तथाकथित किडनैपिंग से नाराज लोगों ने पीड़ित गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal