सऊदी अरब में भारी गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी किंग के पैलेस के नजदीक गोलीबारी हुई है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने हमलावर शामिल हैं। इस बीच किंग के रियाद पैलेस से ड्रोन को भी गुजरते हुए देखा गया, लेकिन सिक्योरिटी फोर्स का कहना है कि ड्रोन को ध्वस्त कर दिया गया है। कई इसे तख्तापलट की शुरुआत मान रहे हैं।
![सऊदी: तख्तापलट की आशंका, किंग के पैलेस के पास हुई भारी गोलीबारी....](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2018/04/ap100524034699-2.jpg)
अंग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट का कहना है कि रियाद में तख्तापलट के आशंका नहीं है, लेकिन पैलेस के पास से एक ड्रोन जरूर गुजर रहा था।