प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, इस दशक का आज ये पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रारंभ से ही आजादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे, उन सपनों को, उन संकल्पों को तेज गति से सिद्ध करने का ये स्वर्णिम अवसर देश के सामने आया है। इस दशक का भरपूर उपयोग हो।
देश का आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलने वाले इस बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
विपक्ष किसान आंदोलन, भारत-चीन गतिरोध, गिरती अर्थव्यवस्था, व्हाट्सएप चैट लीक और कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं सरकार भी आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है।