सुशांत सिंह राजपूत केस से इतर सामने आए ड्रग्स के मामले का जिक्र सोमवार को संसद में भी हुई. भोजपुरी सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग ट्रैफिकिंग के मसले को उठाया और केंद्र सरकार से बड़े स्तर पर जांच करने की अपील की.

शून्य काल के दौरान रवि किशन ने लोकसभा में कहा कि ड्रग ट्रैफिकिंग का मसला बढ़ रहा है और चीन और पाकिस्तान के जरिए नशे की दवाइयां आ रही हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, एनसीबी ने कई लोगों को पकड़ा है. केंद्र से मांग है कि ड्रग ट्रैफिकिंग के मसले पर जांच तेजी से जारी रहे. रवि किशन ने कहा कि युवा पीढ़ी को ड्रग्स के लत के जरिए बर्बाद किया जा रहा है, ऐसे में एक्शन लिए जाने की जरूरत है.
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बाद ड्रग्स एंगल की भी जांच हो रही है. नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भी लगातार NCB की जांच की जा रही है और अबतक कई ड्रग्स पेडलर हिरासत में हैं.
रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स खरीदने, पैसों की व्यवस्था करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक बड़े ड्रग कार्टेल का हिस्सा होने की बात कही गई है.
इस बात की लगातार मांग की जा रही थी कि बॉलीवुड में भी ड्रग कार्टेल की जांच की जानी चाहिए. अभिनेत्री कंगना रनौत ने लगातार इसको लेकर ट्वीट किया है और अब ये मसला संसद तक पहुंच गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal