ये घटना यूके की है जहां खबरों की जानकारी से पता चला कि फिलिप नाम का एक युवक एक लड़की को डेट कर रहा होता है. तभी उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की प्लानिंग की जिसमे उसकी युवती की भी सहमती थी लेकिन संबंध बनाने में युवक ने इस कदर हदें पार कर दी कि युवती को इस बात का अंदाजा भी नहीं था. युवक ने हवस में आकर युवती के स्तन को जोर से पकड़ा जिससे महिला की हालत खराब होने लगी और उसने कोर्ट मेंं युवक के खिलाफ बिना बताये प्राइवेट अंगों को छूने का मामला दर्ज करवा दिया
कोर्ट में महिला ने बताया कि फिलिप ने उसके स्तन में काफी चोट पहुचाई जिसकी वजह से वो तुरंत दर्द से रोेने लगी. इस शिकायत के बाद लड़के की जिंदगी खराब हो गई उसका पूरा मेडिकल करियर बर्बाद हो गया. गलत तरीके से महिला के अंगों को छूने के आरोप में फिलिप को जुर्माने के तौर पर 2000 पाउंड यानि 1 लाख सत्तर हजार रुपये भरने पड़े और 5 साल तक जेल में सजा काटनी होगी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal