ज्योतिषाचार्य पंडित संतराम के अनुसार, 18 अप्रैल की सुबह से 06 सितंबर 2018 की शाम तक शनिदेव धनु राशि में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में हर राशि पर इसका प्रभाव पड़ेगा। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करेंगे तो आपकी राशि पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

सूर्योदय से पहले पीपल की पूजा करें और पीपल के पेड़ पर तेल में लोहे की कील डालकर चढ़ाएं।
रविवार को छोड़कर शनिदेव की मूर्ति पर 43 दिन तक लगातार तेल चढांए। इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे।
शनिवार के दिन व्रत जरुर रखें और काली गाय को उड़द ,तेल, तिल या ब्रह्माणों को काला कंबल दान करें।
हर शनिवार बंदरों और कुतों को गुड़ और काले चने खिलाएं। साथ ही शनिदेव पर भी तेल के साथ काले तिल आर्पित करें।
शनिवार को काले चमड़े के जूते पहनें। साथ ही काले रंग के कपड़े भी पहनें। इससे शनिदेव पसन्न होते हैं।
घर में कभी भी शनि देव की प्रतिमा या चित्र न लगाएं। केवल शनि के बीज मंत्र को लिखकर टांग सकते हैं।