यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट बी, इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की खोज में हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 फरवरी एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 तय की गयी है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसके सामने दिए गए “आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
आवेदन शुल्क अन्य सभी श्रेणियों के लिए 25 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी/ महिला एवं अन्य आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती में विभिन्न पदों के अंतर्गत कुल 122 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- असिस्टेंट डायरेक्टर: 51 पद
- साइंटिस्ट बी (फिजिकल सिविल): 1 पद
- एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर: 2 पद
- साइंटिस्ट बी (जूलॉजिकल सर्वे): 9 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 (यूरोलॉजी): 2 पद
- साइंटिस्ट बी (पर्यावरणीय विज्ञान): 2 पद
- इंजीनियर एवं शिप सर्वेयर: 1 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 (न्यूरो सर्जरी): 6 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 (Ophthalmology): 17 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (Ophthalmology): 19 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 (Oto-Rhino-Laryngology(ENT)): 9 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 (Tuberculosis & Respiratory Medicine Pulmonary Medicine): 2 पद