किला से पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इससे सरकार का खजाना भी भरेगा। भारत के इस सबसे बड़े किले को और शानदार बनाकर इसे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है। किला के अंदर पर्यटकों के लिए मेला प्राधिकरण, पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग विकास कार्य कराएगा। शीघ्र ही केंद्र और प्रदेश सरकार किला के सुंदरीकरण को लेकर कदम उठाएगी। जिस तरह के मध्य प्रदेश और राजस्थान के किलों से सरकार की आय तेजी से बढ़ी है उसी तरह उप्र सरकार भी अकबर के किले से आय बढ़ाने की तैयारी है।