बीते साल देश में आर्थिक मंदी जैसा माहौल था. वहीं इस साल मार्च महीने से इकोनॉमी कोरोना की चपेट में है. इस हालात में भी दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Motors ने भारत में जबरदस्त बिक्री की है.

Kia Motors की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली कार पेश किए जाने के 10 महीने के भीतर बिक्री 50,000 आंकड़े को पार कर गई है.
आपको बता दें कि कंपनी ने सितंबर महीने में पहली कार सेल्टॉस के जरिए भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री की थी. किआ मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में सेल्टोस के अलावा कार्निवल मॉडल शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक किआ मोटर्स एकमात्र वाहन विनिर्माता कंपनी है जिनसे पहला उत्पाद पेश किये जाने के 10 महीने के भीतर बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया है.
किआ मोटर्स इंडिया के सीईओ कूखिम शीम ने कहा कि हमने मजबूत प्रतिबद्धता और ग्राहकों के लिये अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के साथ नये-नये वाहन लाने के निरंतर प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की है.
आपको बता दें कि हाल ही में किआ मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस के अपडेटेड 2021 मॉडल को कोरियाई बाजार में उतारा है.
अपडेटेड किआ सेल्टॉस में कई नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही एक नया टॉप मॉडल Seltos Gravity भी उतारा है. इसके डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिले हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal