टीम इंडिया को मंगलवार को निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में श्रीलंका के हाथों 5 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। रोहित शर्माके नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 9 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की कई कमजोरियां इस मैच में सामने निकल आई। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘मेरे ख्याल से हमने सम्मानजनक स्कोर बनाया था, जिसकी रक्षा की जा सकती थी। यहां का विकेट फ्लैट था। मेरे ख्याल से हमें अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरुरत थी। फिर भी हमारा स्कोर अच्छा था, लेकिन श्रीलंका ने जिस तरह शुरुआत की वो लाजवाब थी।’
रोहित ने आगे कहा, ‘श्रीलंका को जीत का श्रेय देना होगा। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने सभी चीजें अपनाई, लेकिन कई बार आपको इसका फल नहीं मिलता जैसा आप चाहते हैं।’
अपनी टीम के गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘मेरे ख्याल से हमारा गेंदबाजी आक्रमण पर्याप्त अनुभवी है। कुछ नए खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन वह सभी अपने प्रदर्शन के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है।’
बकौल रोहित, ‘हमने अपनी योजनाओं का ढंग से इस्तेमाल नहीं किया। मगर हमें अपनी गलतियों से सबक सीखने को मिला है। इस तरह के विकेट पर आपको बल्लेबाजों से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद होती है।’ टीम इंडिया को मजबूत मानते हुए रोहित ने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि बल्लेबाजी में गहराई है। हमारे पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर्स भी हैं। उम्मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।’
वहीं जीत से उत्साहित श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं। इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। टीम के लिए बहुत खुश हूं। पिछली सीरीज से हमें काफी विश्वास मिला। टीम प्रबंधन का शुक्रिया, जो अभ्यास सत्र के दौरान हमारी मदद करते रहे। जीत का श्रेय टीम को जाता है। कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी की। हम बहुत खुश हैं।’
मैन ऑफ द मैच कुसल परेरा ने कहा, ‘यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। मैंने अपने आप पर भरोसा किया और शॉट जमाने के लिए कड़ा अभ्यास किया था। गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 174 रन पर रोका, जो कि कमाल है। जीत का श्रेय गेंदबाजों को भी जाता है।’