बॉलीवुड की रूप की रानी अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है। श्रीदेवी अब अपनी अंतिम साँसे ले चुकी है और सभी को अलविदा कह चुकी है। ऐसे में श्रीदेवी की मौत भारत में नहीं बल्कि दुबई में हुई। वे अपने देश में नहीं बल्कि विदेश में इस दुनिया को छोड़कर गई। आप सभी को पता हो कि श्रीदेवी की मौत के बाद उन्हें भारत लाने में भी काफी समय लगा था। श्रीदेवी की बात करें तो वो ऐसी पहली अभिनेत्री नहीं है जिन्होंने भारत के बाहर मौत को अपने गले लगाया है उनके अलावा कई ऐसे सेलेब्स भी रहे है जिन्हे मौत भारत के बाहर नसीब हुई।
फ़ारूख़ शेख – बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता फ़ारूख़ शेख ने अपनी मौत को दुबई में गले लगाया था। 2013 में 27 दिसंबर को फ़ारूख़ की दुबई में मौत हो गई थी।
देव आनंद – बॉलीवुड के बहुत ही शानदार अभिनेता देव आनंद ने भी भारत से बाहर ही अपनी मौत को गले लगाया। इनकी मौत लन्दन में हुई थी जिसका कारण हार्ट अटैक रहा था। 3 दिसंबर 2011 को देव आनंद दुनिया को अलविदा कह गए।
मुकेश – बॉलीवुड के मशहूर गायक मुकेश की मौत अमेरीका के डेट्रॉयट शहर में हुई थी जिसका कारण हार्ट अटैक रहा था। इनकी मौत 27 अगस्त 1976 को हुई थी।
महमूद – बॉलीवुड के हास्य अभिनेता और निर्माता महमूद की मौत अमेरिका के डनमोर, पेन्सिलवेनिया शहर में हुई थी।