श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए घर-घर में होगा महासंवाद, अयोध्या की तर्ज पर बनेगा भव्य मंदिर; लिया संकल्प

राम मंदिर की तर्ज पर मथुरा में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। महाकुंभ की धरती से संत समाज हर सनातनी से आह्वान करता है कि वह इसमें सहयोग करे। इसके निर्माण के लिए गांव-गांव, बस्ती और घर-घर में महासंवाद कराया जाएगा।

यह संकल्प शनिवार को सेकटर-16 में साधु-संतों ने महासंवाद में लिया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास की ओर से श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए महाकुंभ की धरती पर महासंवाद का श्रीगणेश हुआ।

श्री रुक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजेश्वर माऊली सरकार के पंडाल में शुरू हुए महासंवाद आंदोलन को गति देने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन करने पर भी सहमति बनी। साधु-संतों ने हिंदू समाज को जल्द ही मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण कराने का भरोसा दिलाया।

हिंदू समाज से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का भी आह्वान किया। जगद्गुरु स्वामी राजेश्वर माऊली सरकार की अध्यक्षता में आयोजित महासंवाद के संयोजक एवं न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान के मूल गर्भ गृह को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया गया है।

जन्मभूमि की मुक्ति के लिए हम हर सनातनी को जोड़ेंगे। इसके लिए घर-घर महासंवाद के जरिये आम जनता को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा और आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा।

संतों ने लिया संकल्प
महासंवाद में उठाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा
घर-घर संवाद के जरिये जोड़ेंगे हर सनातनी को
देश भर के सांधु-संतों का समर्थन भी लिया जाएगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com