पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के रुझान आने के दौरान देश के प्रमुख शेयर बाजार में मंगलवार सुबह से चल रही गिरावट में रिकवरी का रुख देखा जा रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान अपराह्रन करीब 11.30 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 111 अंक की गिरावट के साथ 34,848 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 27.40 अंक की गिरावट के साथ 10,461.05 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. 15 मिनट बाद ही सेंसेक्स में 62.83 अंक की तेजी दिखाई दी और यह 35 हजार के पार 35,022 के स्तर पर पहुंच गया. इस समय निफ्टी में 28 अंक की तेजी देखी गई और यह बढ़कर 10,516 के स्तर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफा देने और चुनावी नतीजों में बीजेपी के पिछड़ने से मंगलवार सुबह बाजार में जोरदार गिरावट दिखाई दी. एक समय सेंसेक्स 500 अंक से भी ज्यादा लुढ़क गया था.![]()
![]()

5 राज्यों के चुनावी नतीजों का इंतजार
आपको बता दें मंगलवार को 5 राज्यों के चुनावी नतीजे आ रहे हैं. अब तक रुझान में मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 90 में से 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अब तक के रुझानों में तेलंगाना की चाबी टीआरएस के हाथों जाती हुई दिखाई दे रही है. यहां पर 119 सीटों में से टीआरएस 91 सीटों पर आगे हैं. मिजोरम में एमएनएफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है.
सुबह में सहम गया था शेयर बाजार
इससे पहले मंगलवार सुबह पांच राज्यों के चुनावी नतीजों आने के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही कांटे की टक्कर से शेयर बाजार सहम गया और शुरुआत में ही धड़ाम हो गया. सुबह करीब 9.40 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 34,459 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समस 50 शेयर वाला निफ्टी 146 अंक लुढ़ककर 10,341 के स्तर पर देखा गया.
बाजार में गिरावट की चेतावनी
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफा दे दिए जाने के एक दिन बाद शेयर बाजार खुलने के बाद सबकी नजरें आज शेयर बाजार पर थीं. साथ ही पांच राज्य विधानसभा चुनावों की गिनती भी आज शुरू हो गई है. पटेल के रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में पद छोड़ने का निर्णय निवेशकों के लिए झटका लगा क्योंकि इससे निवेशकों का विश्वास हिला है. विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इसका बाजारों पर असर पड़ेगा.
कल 600 अंक गिरा था सेंसेक्स
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक या करीब दो प्रतिशत टूटकर 35,000 अंक से नीचे 34,959.72 अंक पर आकर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.25 अंक या 1.92 प्रतिशत के नुकसान से 10,488.45 अंक पर बंद हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal