मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंक चढ़कर 36519 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 71 अंक चढ़कर 11008 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है। एसबीआईएन का काउंटर 2.92 फीसद की बढ़त के साथ 259.10 के स्तर पर और सनफार्मा 2.85 फीसद चढ़कर 548.15 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 2.33 फीसद और स्मॉलकैप 1.62 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
करीब 11 बजे
शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है। करीब 11 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 38 अंक चढ़कर 36359 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 18 अंक चढ़कर 10955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा दबाव इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान युनिलिवर के शेयर्स में है। इंडसइंड बैंक 1.57 फीसद की कमजोरी के साथ 1893 के स्तर पर और हिंदुस्तान युनिलिवर 3.13 फीसद की गिरावट के साथ 1698 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।