भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330 अंक चढ़कर 38278 पर और निफ्टी 84 अंक चढ़कर 11554 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी एलटी और टाटा मोटर्स के सेयर्स में हुई है। एलटी 6.51 फीसद बढ़कर 1321 के स्तर पर और निफ्टी 4.90 फीसद की तेजी के साथ 269.95 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.80 फीसद और स्मॉलकैप 0.36 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल (2.50 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.52 फीसद), ऑटो (1.10 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.75 फीसद), एफएमसीजी (0.12 फीसद), फार्मा (1.09 फीसद), पीएसयू बैंक (1.96 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.22 फीसद) और रियल्टी (0.65 फीसद) की बढ़त हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal