#सावधान: आज से शुरू हो रहा है चोर पंचक, अगर ऐसा किया तो होगा बेहद अशुभ

#सावधान: आज से शुरू हो रहा है चोर पंचक, अगर ऐसा किया तो होगा बेहद अशुभ

ज्योतिषाचार्य ओम प्रकाश सती के अनुसान आज यानी 19 जनवरी से चोर पंचक शुरू हो रहा है। हिंदू मान्यताओं में पंचक को अशुभ माना गया है। अगर उनका ध्यान नहीं रखा गया तो अशुभ हो सकता है।#सावधान: आज से शुरू हो रहा है चोर पंचक, अगर ऐसा किया तो होगा बेहद अशुभपंचक शुक्रवार 19 जनवरी की दोपहर लगभग 2 बजे से शुरू होकर 24 जनवरी, बुधवार को सुबह लगभग 4 बजे तक रहेगा। इन दिनों में लेन-देन, निवेश, सौदे या किसी भी तरह की महत्वपूर्ण यात्रा नहीं करनी चाहिए।

पंचक में चारपाई बनवाना अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा करने से कोई बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। वहीं पंचक में जिस समय घनिष्ठा नक्षत्र हो उस समय घास, लकड़ी आदि जलने वाली वस्तुएं इकट्ठी नहीं करना चाहिए, इससे आग लग सकती है।

पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा, यम की दिशा मानी गई है। इन नक्षत्रों में दक्षिण दिशा की यात्रा करना हानिकारक माना गया है।

पंचक के दौरान जब रेवती नक्षत्र चल रहा हो, उस समय घर की छत नहीं बनाना चाहिए, ऐसा विद्वानों का कहना है। इससे धन हानि और घर में क्लेश होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com