दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं है, कांग्रेस आलाकमान अभी गठबंधन पर विचार कर रहा है, वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है, जिसके बाद चुनाव अभियान भी तेज कर दिया है।
इस बीच खबर है कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीन कार्यकारी अध्यक्षों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। आप से गठबंधन के मामले में प्रदेश अध्यक्ष शील दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। सूत्रों के मुताबिक शीला दीक्षित ने गठबंधन नहीं करने की बात लिखी है।
शीला दीक्षित और कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव व राजेश लिलोथिया ने आलाकमान को लिखी चिट्ठी में पार्टी प्रभारी पीसी चाको की तरफ से कराए गए सर्वे पर भी अपनी आपत्ति जताई है।
दिल्ली के एक कांग्रेस नेता ने कहा कि शीला दीक्षित ने चिट्ठी में यह भी कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहिए।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर दो गुटों में बटी कांग्रेस के दोनों धड़े आलाकमान के हां व ना के बीच उलझे हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जहां सन्नाटा जैसा माहौल है वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर उलझन में है।
हालांकि सोमवार तक उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर एलान आज या कल में हो सकता है। आम आदमी पार्टी ने तो रविवार को सातों संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद यह संकेत दे दिया कि वह अपनी तरफ से अकेले चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है, लेकिन कांग्रेस फिलहाल अपना पत्ता नहीं खोल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal