महाराष्ट्र में कई दिनों से सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बातचीत का दौर चल रहा था कि अचानक सारा खेल ही पलट गया. इस बड़े राजनीतिक फेरबदल के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को कहा कि शिवसेना को समझना चाहिए कि अंहकार से सत्ता नहीं मिलती है. स्वतंत्रदेव शनिवार को आगरा कॉलेज में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे.

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर सवालों के जवाब में स्वतंत्रदेव ने कहा कि “वंशवाद, परिवारवाद और पुत्रमोह से भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद और जातिवाद को बढ़ावा मिलता है. शिवसेना से गठबंधन प्रस्तावित था, लेकिन उसका अहंकार आड़े आ गया. अंहकार से सत्ता नहीं मिलती है.”
एबीवीपी के अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी मौजूद रहे.
बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal