महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद अब शिवसेना की नजर बीजेपी शासित गोवा पर है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति खत्म हो गई है, अब हमारी नजर गोवा की राजनीति पर है.
हम पूरे देश में गैर बीजेपी मोर्चा बनाना चाहते हैं. इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हो गई है. अब हमारा ध्यान गोवा पर है. गोवा के बाद हम पूरे देश में फ्रंट बनाएंगे.
संजय राउत ने कहा कि तीन विधायकों के साथ गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री विजई सरदेसाई, शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं.
एक नया राजनीतिक मोर्चा गोवा में आकार ले रहा है, ठीक वैसे ही जैसे महाराष्ट्र में हुआ था. जल्द ही गोवा में आपको एक चमत्कार दिखाई देगा.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजई सरदेसाई ने कहा कि घोषणा करने के बाद सरकार बदलती नहीं है. यह अचानक होता है. महाराष्ट्र में जो हुआ, वह गोवा में भी होना चाहिए.
विपक्ष को साथ आना चाहिए. हम संजय राउत से मिले. ‘महा विकास अगाड़ी’ का गठन किया गया है, जिसे गोवा तक भी बढ़ाया जाना चाहिए.