1. टीचर : बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू : जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है.
तो उसे बहु वचन कहते है.
अध्यापक जी बेहोश होते-होते बचे।
2. हद तो तब सभी पार हो गई….
जब एक लड़का क्लास में मैडम से
May I Go To Toilet.
बोलकर
मूवी देखने चला गया.
3. अध्यापक : “संतोष आम खाता हैं.”
इस वाक्य को जल्दी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो.
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया, और बोलै कि,
“Satisfaction is General Account.”
4. शिक्षक : MATHS का फुल फॉर्म बताओ?
छात्र : “मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी.”
टीचर आज तक सोच रहा है कि…
लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बददुआ देकर गया था.
5. मैडम, बच्चे से : तेरी कॉपी और पेन कहाँ है?
बच्चा : मेम जबसे आपको देखा…
“क्या कॉपी और क्या पेन, तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन.”
6. मास्टर : कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?
बबलू : गल्फ्रेंड से मिलने गया था.
मास्टर : किस लिये?
बबलू : येस सर.
मास्टर ने दोबारा पूछा : मैंने पूछा किस लिये?
बबलू : लिये ना सर, बहुत लिये.
7. छात्र : सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु
दोनों एक साथ आये तो, खड़ा रहना है या भागना है?
सर ने इस्तीफा दे दिया.