किसी भी इंसान के लिए उसके जीवन में गुरू का एक विशेष स्थान होता है। गुरू के लिए जीवन में ज्ञान की प्राप्ति कर पाना नामुमकिन है। जरूरी नहीं गुरू वो ही हो जो आपको स्कूल में पढ़ाए। बल्कि वो हर इंसान जो आपको जीवन में कुछ ज्ञान दे आपका मार्गदर्शन करें वो भी आपके लिए गुरू समान होती है। वहीं मां-पिता भी हर बच्चे के प्रथम गुरू होते हैं। आज टीचर्स डे के इस खास दिन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने गुरुओं को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

टीचर्स डे 2020 के खास मौके पर बिपाशा बसु से लेकर अजय देगवन और कंगना रनोट तक ने बधाई दी है। बिपाशा बसु ने टीचर्स डे पर अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने गुरुओं और फैंस को विश किया। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी टीचर्स डे…।’
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के साथ टीचर्स डे विश किया है। उन्होंने लिखा, ‘आप उस इंसान को धन्यवाद कैसे कह सकते हैं जिसने आपको आकार दिया हो? वास्तव में शब्दों में हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त करना सही नहीं होगा।’ इसी के साथ शिल्पा ने अपनी टीचर राधा मिस के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कई सारी बातें पोस्ट में लिखी हैं
अजय देवगन ने शिक्षक दिवस पर कैमरे के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शिक्षक दिवस पर, मैं कैमरे को सलाम करता हूं। मुझे एहसास हुआ कि हर बार जब मैं इसके पीछे हूं, तो मैंने कुछ नया सीखा है। यह एक सतत प्रक्रिया है।’
बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनोट ने अपने वार्षिक दिवस समारोह की एक तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह तस्वीर कक्षा 1 में वार्षिक दिन की है, मुझे लगता है, हमने पहाड़ी नाटी का प्रदर्शन किया और अपने शिक्षकों से उपहार प्राप्त किए, इसलिए कई महान शिक्षकों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरे जीवन को जोड़ा है।’ सभी को मेरा हार्दिक आभार…।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal