भाजपा नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को एक रैली में मंच से नारा लगाया था ‘देश के गद्दारों को… जिसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग जवाब में कह रहे थे- ‘गोली मारो…को’। अब कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने अनुराग ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा है कि देशद्रोहियों को गोली मारनी चाहिए न कि बिरयानी। निर्वाचन आयोग ने इसके के लिए ठाकुर को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को भारत के चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट में कहा था कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के रिठाला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए 27 जनवरी को कई बार ‘देश के गद्दारो को, गोलो मारो… को’ का नारा बुलंद किया था।चुनाव आयोग ने ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा है। ठाकुर को दोषी पाए जाने पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निकाले जाने वाले दूसरे भाजपा नेता बन जाएंगे।
इससे पहले 25 जनवरी को चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए अभियान चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने रिटर्निंग ऑफिसर से जानकारी और बयानबाजी की सीडी सहित पूरी रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को सौंपी थी। मंगलवार रात नौ बजे तक चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ ही नोटिस जारी किया।
अनुराग ठाकुर की रैली का ये वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस उनपर हमलावर है। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ध्रुवीकरण करने के लिए बेकरार है। दिल्ली विधानसभा का चुनाव 8 फरवरी को होगा। मतगणना 11 फरवरी को होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal