जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में यूपी के देवरिया के रहने वाले बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर भी शहीद हो गए। भाटपाररानी के टीकमपार गांव निवासी प्रेमसागर (46) पुत्र स्व. हरिहर प्रसाद बीएसएफ का हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनके शहीद होने की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची, पूरा इलाका शोक में डूब गया। जवान की मौत के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। टीकमपार गांव मातम में डूबा है।
शहीद BSF जवान की बेटी बोली: 50 पाक सैनिकों के सिर चाहिए
वहीं उनकी बेटी बेटी सरोज (23) ने कहा है कि अभी तक उनके पिता के शहीद होने की खबर सरकार द्वारा नहीं दी गई है। शहीद प्रेम सागर की बेटी सरोज ने कहा, प्रशासन से उनकी मौत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, हमें अपनी पिता की शहादत के बदले 50 पाक सैनिकों के सिर चाहिए।
Got no information from administration about his death; want 50 heads for his sacrifice: Saroj, daughter of BSF head constable Prem Sagar pic.twitter.com/eXmOTp5uFo
— ANI UP (@ANINewsUP) 2 May 2017
वहीं 22 सिख रेजीमेंट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह मोगा के परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। शहीद दो जवानों के शव को पूंछ से जम्मू लाया जा रहा है। यहां से उनके पैतृक गांव भेजा गया है।
Tarn Taran (Punjab):Family mourns demise of Naib Subedar Paramjit Singh, whose body was mutilated by Pakistan Army in KG Sector (J&K), y’day pic.twitter.com/5OmL0XhjX4
— ANI (@ANI_news) 2 May 2017