लोकसभा आम चुनाव 2024 में हरियाणा में शनिवार को हुए मतदान में गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट डाली। वोट डालने में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। बूथ नंबर 47 पर वोट डालने के उपरांत 97 वर्षीय मंगत राम ने उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि उन्होंने अपना वोट डाल दिया है।अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उन्होंने अपनी वोट अपनी पसंद के उम्मीदवार को डाली है। बूथ 53 पर वोट डालने के बाद सुमित बुद्धिराजा तथा उनकी पत्नी निशा बुद्धिराजा ने कहा कि उन्होंने सारे काम छोड़ कर सबसे पहला कार्य वोट डालने का किया, 49 पर अपनी वोट डालने के बाद सनातन धर्म महावीर दल के महासचिव राजेश वर्मा ने अपनी पत्नी रेखा वर्मा तथा पुत्र जतिन वर्मा के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट डाला।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal