बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी के बाद वहां की महिलाओं मानसिक स्थिति बारे में एक बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद महिलाएं उनसे बताती हैं कि शराबबंदी से पहले उनके पति क्रूर नज़र आते थे, वही पति अब अच्छे लगते हैं. मंगलवार को पटना में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नीतीश ने ये कहानी वहां मौजूद लोगों को सुनाई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “एक महिला ने अपना अनुभव मुझे बताया. उन्होंने कहा कि मेरे पति शराब पीते थे, शाम को घर लौट कर आते थे तो झगड़ा करते थे और देखने मे क्रूर लगते थे. जब से शराबबंदी लागू हुई तब से वह शाम में घर आते हैं, बाजार से सब्जी खरीद कर लाते हैं, हंसते हैं, मुस्कुराते हैं और अब देखने में अच्छे लगते है.”
इस बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जब इस कानून का अमेंडमेंट किया जा रहा था तब विधानसभा सहित विधानपरिषद में भी सभी लोगो ने संकल्प लिया था, इनके अलावा पुलिसवालों ने भी संकल्प लिया कि पूरे तौर पर शराबबंदी के पक्ष में रहेंगे. अब ये सब होने के बाद बीच-बीच कुछ लोगो का दिमाग गड़बड़ हो जाता है. आप कितना भी कुछ कर लीजिए हर आदमी को ठीक नहीं कर सकते. आज कल कई लोग इसके खिलाफ बोल रहे हैं, उसके बावजूद भी हमने साहस नहीं छोड़ा और यह अभियान चलाते रहे.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal