शनैश्चरी अमावस्या 17 मार्च को है। ज्योतिष में शनैश्चरी अमावस्या का विशेष महत्व होता है। शनैश्चरी अमावस्या के दिन ज्योतिष उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती और शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है।
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गौरव आर्य के अनुसार शनि को प्रसन्न करने के कई उपाय हैं। शनैश्चरी अमावस्या पर शनि का पूजन करना अत्यंत फलदायी होता है।
संतान की सुख-समृद्धि के लिए इस दिन शनि का पूजन करना फलदायी होता है। इसके अलावा शनि पाप करने वालों को किसी न किसी रूप में दंड भी देते हैं। इसलिए उन्हें न्याय का देवता कहा जाता है। वे मनुष्य को उसके कर्मों के हिसाब से फल देने वाले हैं।
मान्यता है कि इस दिन शनि दोष से से पीड़ित व्यक्तियों को शनि यंत्र धारण करना चाहिए और काले वस्त्र पर नारियल को तेल लगाकर, काला तिल, उड़द की दाल, घी जैसी वस्तुओं का दान करना चाहिए।
शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रत्येक शनिवार को काली गाय की सेवा करें। पहली रोटी गाय को खिलाएं। अपने माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal