Vodafone का 999 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन ने इस प्लान को बीते महीने पेश किया था। यूजर्स को इस प्लान में हर महीने 150 जीबी डाटा मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि यूजर्स हाई स्पीड डाटा के जरिए इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है। हालांकि, यह प्लान विदेश यात्रा करने वालों को फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें सात दिनों के लिए आईरोम (iRoam) पैक मुफ्त में मिलेगा। इस पैक की कीमत 2,999 रुपये है। इसके अलावा यूजर्स को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाउंज की सुविधा मिलेगी।