नई दिल्ली : जब से जियो ने अपने ग्राहकों को फ्री ऑफर दिया है, उसके बाद से अन्य प्रतिस्पर्धी कम्पनियां भी अपने ग्राहकों को बढ़िया ऑफर दे रही है. इस कड़ी में टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने पहले अपने वोडाफोन सुपरनेट 4जी ग्राहकों के लिए चार गुना ज्यादा डाटा वाले बोनांजा ऑफर्स की घोषणा की थी. अब उसने एक बार फिर अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा और वॉयस ऑफर पेश कर धमाका किया है.
आपको बता दें कि वोडाफोन ने इस बार अपने पोस्टपेड ग्राहकों को लक्ष्य कर स्पेशल ऑफर्स पेश किये हैं. कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ये ऑफर्स 499 रुपए से शुरू हो रहे हैं. यह उन ग्राहकों के लिए है, जो 4जी पोस्टपेड कनेक्शन का उपयोग करते हैं. कंपनी यह ऑफर ‘वोडाफोन रेड’ योजना के तहत दे रही है.
इस योजना के बारे में कंपनी की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसके अनुसार वोडाफोन रेड स्कीम के तहत 499 से 1999 रुपए में पोस्टपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सेवा मिलेंगी जबकि अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर में 4जी और 3जी डाटा की सेवा उपलब्ध रहेगी.