रियलमी (Realme) के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन सी3 (Realme C3) की आज पहली सेल 12 बजे से शुरू होने वाली है। ग्राहक इस बजट रेंज वाले डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे। इसके अलावा उन्हें इस फोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे। आपकी बता दें कि कंपनी ने इससे पहले सी1 और सी2 फोन को भारतीय बाजार में उतारा था। तो आइए जानते हैं रियलमी सी3 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…
Realme C3 की कीमत और ऑफर
कंपनी ने इस फोन को दो रैम वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है, जिसमें एक 3 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी है। दूसरी तरफ ऑफर्स की बात करें तो जियो ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर 349 रुपये के प्लान का बेनेफिट दे रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme C3 की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 फीसदी है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Realme C3 का कैमरा
रियलमी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और 2 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है। साथ ही यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, यूजर्स इस फोन के कैमरा से एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
Realme C3 की बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।