वीवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo Y18 Series में दो नए फोन पेश किए हैं। Vivo Y18e को पिछले दिनों ही वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया था। हालांकि उस दौरान फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई थी। अब Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानकारी दे दी गई है।
वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए Y18 Series में नए फोन पेश किए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Y18e फोन पहले ही लिस्ट कर दिया था |
हालांकि, फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई थी। अब कंपनी ने Vivo Y18 और Vivo Y18e की कीमत को लेकर जानकारियां दे दीं हैं।
Vivo Y18 और Vivo Y18e की कीमत
Vivo Y18 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लिस्ट किया है-
- Vivo Y18 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये रखी गई है।
- Vivo Y18 के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी गई है।
- Vivo Y18e को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लिस्ट किया है-
- Vivo Y18e के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी गई है।
Vivo Y18 और Vivo Y18e के स्पेक्स
प्रोसेसर- वीवो के दोनों नए फोन Helio G85 प्रोसेसर के साथ लाए गए हैं।
रैम और स्टोरेज- Vivo Y18 को 4GB LPDDR4X रैम औऱ 64GB/128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है।
Vivo Y18e फोन 4GB + 64 GB वेरिएंट के साथ LPDDR4X रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- Vivo फोन को 6.56 इंच LCD, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz तक रेजोल्यूशन के साथ लाया गया है।
बैटरी- वीवो के नए फोन 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग पावर के साथ लाया गया है।
कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Vivo Y18 को 50 MP + 0.08 MP रियर कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन को 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
वहीं, Vivo Y18e को 13 MP + 0.08 MP रियर कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन को 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
ओएस- वीवो का नया फोन Funtouch OS 14.0 ओएस पर रन करता है।