सावन में कल 50 साल बाद महा योग बन रहा है.
50 साल बाद सावन के तीसरे सोमवार पर पुष्य नक्षत्र आया है. आमतौर पर पुष्य नक्षत्र का योग सावन पर पड़ता नहीं है. कल सावन का तीसरा सोमवार है और इस बहुत बढ़िया संयोग होने वाला है. कल का दिन खरीदारी के दिन बहुत शुभ होगा. सत्ताइस नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र पुष्य को माना जाता है. और यह नक्षत्र सबसे उत्तम और अतिशुभ होता है. पुष्य का अर्थ है पोषण करने वाला, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने वाला.
इस बार सावन में 5 सोमवार है. ये पहले ही बहुत विशिष्ट संयोग है. सावन के आखिरी सोमवार पर चन्द्र ग्रहन पड़ रहा है. इस दिन रक्षा बंधन का त्योहार पुरे देश में मनाया जाएगा. आज सावन की अमावस्या है और कल पुष्य नक्षत्र. ज्योतिष के अनुसार पुष्य नक्षत्र की साक्षी से किये गये काम हमेशा सफल होते है. इसके स्वामी शनि देव माने गये है. इस महायोग के दिन अगर आप कुछ विशेष कार्य करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
नीचें विडियो में बताये गये कुछ काम व उपाय करने से आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी. यह वीडियो हमने आपके लिए यूट्यूब से प्राप्त की है. आपको समय-समय पर सही जानकारी देते है इसलिए हम आपके लिए यह वीडियो खोजते रहते है. अब आप वीडियो देखें और इसमें बताये गये कार्यों को करके अपनी किस्मत का ताला खोले.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal