मिर्जिया’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है, जो वाकई कमाल का है। इस गीत में रूमानी अहसास है। हालांकि इस गाने में कुछ-कुछ झलक मिर्जिया के ट्रेलर की भी दिखती है। इस गीत के बोल है ‘तीन गवाह’। फिल्म में गुलजार के गीतों को शंकर-एहसान-लॉय के संगीत ने संवारा है।
‘मिर्जिया’ से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और सैय्यामी खेर हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने जा रहे हैं। दूसरा लंबे समय के बाद फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा बड़े परदे पर वापसी करेंगे। मेहरा को बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे ‘रंग दे बसंती’, ‘भाग मिल्खा भाग’ आदि के लिए जाना जाता है।
फिल्म में संगीत के अलावा फिल्म का दूसरा बड़ा आकर्षण ट्रेलर में दिखाए गए ग्राफिक्स हैं। फैन्स को इस फिल्म से बहुत उम्मीदे हैं। इसका कारण निर्देशक मेहरा के नाम के अलावा फिल्म से जुड़े कुछ और बड़े नाम भी हैं। फिलहाल आप इस फिल्म के दूसरे गीत का आनंद लीजिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal