सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक हजारो लोग देख चुके है l शुरुआत में जहा एक भूखा शेर दिखाई देता है वही कुछ ही देर में उसे शिकार के रूप में एक जंगली भैंस दिखती है l भैंस और शेर के बीच में काफी देर तक तनक-भनक दिखती है और कुछ ही देर में दोनों शेर और जंगली भैंस आपस में भीड़ जाते है lसरकार के 100 दिन पर CM योगी ने दिया ‘हिसाब’,अवैध बूचड़खाने वालों की ‘पूजा’ नहीं होगी
भैंस को कुछ देर घास चरते हुए देखने के बाद वह निश्चय कर लेता है की आज वो उसे अपना शिकार बना के रहेगा l दोनों को बीच काफी ताना-तानी दिखाई पड़ती है l शेर धीरे से ही भैंस पर हमला करने की कोशिश करता है l यह कोशिश नाकाम रहती है लेकिन जंगली भैंस को शेर के इरादों का आभास हो जाता है l
इस सब के बाद शेर पीछे से धीरे-धीरे उस जंगली भैंस की तरफ बढ़ना शुरू करता है l दोनों एक दुसरे को आँख दिखाते है l भैंस बार-बार कोशिश करती है की वो शेर को दूर भगा दे लेकिन शेर पीछे हटने को ज़रा भी तैयार नही होता है l काफी रसा-कशी के बाद शेर भैंस को जकड लेता है और उसे गिराने की कोशिश करता है l
शेर और जंगली भैंस में काफी देर तक खींच-तान चलती है l यह देखकर वहा एक टूरिस्ट जीप दिखाई पड़ती है, जो ठीक भैंस और शेर के पास कड़ी दिखती है l शेर और भैंस में लड़ाई जारी रहती है l शेर बार-बार भैंस को नीचे गिराने की कोशिश करता है मगर कामयाब नही हो पता है l काफी देर तक चली इस लड़ाई में जब शेर नाकामयाब रहता है, यही सोचकर वह एक आखरी हमला करता है, इस बार दोगुनी ताकत से l
अंत में थक-हारकर शेर वहा से चला जाता है l हालाँकि, यह विडियो कहाँ का है इस बात की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है l लेकिन सोशल उजर्स के बीच यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है l लोगो इस वीडियो को काफी पसंद और शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया भी लिख रहे है l