टीम इंडिया में दीवार के नाम से चर्चित पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले से टीम इंडिया को कई मैच जिताने वाली पारी खेली है, अब द्रविड़ बतौर कोच अपनी सेवा दे रहे हैं, राहुल ने अपने पूरे करियर में बतौर जुझारु बल्लेबाज नाम कमाया, ऐसा कोई गेंदबाज नहीं हुआ, जिसे द्रविड़ से डर ना लगता हो, लेकिन राहुल द्रविड़ की जिंदगी में एक ऐसी घटना भी घटी थी, जब वो सिर से लेकर पांव तक हिल गये थे, डर के मारे चिल्लाने लगे थे, दरअसल एमटीवी बकरा नाम के एक चर्चित शो ने एक बार द्रविड़ के साथ मजाक किया था, जिससे वो सकपका गये थे.
तभी राहुल की आवाज सुन कमरे में एक शख्स आ जाता है, और वो स्टार क्रिकेटर को समझाता है कि उनके साथ मजाक किया जा रहा था, फिर राहुल उस लड़की से उसकी उम्र पूछते हैं, तो लड़की ने कहा 20 साल, उसके बाद स्टार क्रिकेटर ने उन्हें सलाह दिया, कि वो अपने करियर पर ध्यान दें, द्रविड़ को बताया जाता है कि एमटीवी बकरा ने उनके साथ मजाक किया है.
इस घटना को बाद में जब राहुल द्रविड़ ने खुद देखा, तो खूब हंसे थे, उन्होने माना कि बकरा के इस घटनाक्रम को बेहद मजेदार तरीके से प्लान किया गया था, उनके साथ फिल्माये गये प्रैंक वीडियो को देखकर वो खुद को भी ठहाका लगाने से रोक नहीं सके, ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal