क्या आपको भेड़िये की इस तस्वीर में कोई लड़की या लड़कियां दिखाई दे रही हैं, अगर आप ढूंढ पाएं, तो एक-दो नहीं, तीन-तीन लड़कियां हैं इस तस्वीर में इसी अनूठी वजह से यह तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है,

यह इटालियन कलाकार जोहानेस स्टॉयटर बॉडी ऑर्ट के दुनिया के जाने-माने कला कलाकार हैं। उन्होंने तीन युवतियों की निर्वस्त्र देह पर पेंट कर उन्हें इस तरह बैठाया कि वो भेडियां जैसादिखायी दे रहीं थीं और अब इस तस्वीर का वायरल हो जाना तीन नग्न महिला शरीरों को पेंट कर उन्हें भेड़िये जैसा दिखाने की उनकी कोशिश की कामयाबी का सबूत है, और इसके अलावा यूट्यूब पर 5 जून को अपलोड किए गए इस जीती-जागती कलाकृति के वीडियो
को भी अब तक 400,000 बार से ज़्यादा देखा जा चुका है ।अब अगर आप मंत्रमुग्ध अवस्था से बाहर आ चुके हैं, तो एक बार फिर मोहित हो जाने के लिए यह वीडियो देखिए, जिसमें भेड़िये के रूप में तस्वीरें खिंचवाने के बाद तीनों लड़कियां एक-दूसरे से अलग होती दिखाई दे रही हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
