वीडियोकॉन लोन विवाद में फंसी आईसीआईसीआई बैंक और इसकी प्रमुख चंदा कोचर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई और मार्केट रेग्युलेटर सेबी के जांच शुरू करने के बाद अब अमेरिका मार्केट रेग्युलेटर भी इस मामले में कूद गया है. इसी बीच, देश में इस मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी सीबीआई भी विदेशी जांच एजेंसियों से भी सहयोग मांगने की तैयारी कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका का मार्केट रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इस मामले पर करीब से नजर बनाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक एसईसी इस मामले में चंदा कोचर पर लगे अनियमितता बरतने के आरोपों की जांच कर रहा है. एसईसी इस मामले में मार्केट रेग्युलेटर सेबी से भी जानकारी मांगने की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक अमेरिकी शेयर बाजार में भी लिस्टेड है. सेबी इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है. सेबी भी अपने स्तर पर इस मामले की जांच में जुटा हुआ है.
अमेरिकी मार्केट रेग्युलेटर के जांच शुरू करने की खबर आने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. सेंसेक्स पर बैंक के शेयर 0.12 फीसदी की कटौती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते ऐसी रिपोर्ट आई थी कि आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर ने सेबी से इस मामले में जवाब देने के लिए और समय मांगा है.
बताया गया है कि इस मामले में बैंक ने बाजार नियामक को लिखा है. इसमें सेबी से पूछा गया है कि आखिर बैंक और चंदा कोचर को किन आरोपों के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal