आईसीसी विश्व कप 2019 का 22वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के बाद पहली बार आमने सामने होंगी। मैच पर बारिश का साया है लेकिन रोमांच जोरों पर है। फैंस को विराट कोहली-मोहम्मद आमिर का मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने से नहीं रोक पाएगा। टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है।
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/06/06_06_2019-pak-vs-sl_19288981-1-300x249.jpg)
ओपनर- पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक और फखर जमान ओपनिंग कर सकते हैं। पिछले कुछ मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन आज टीम इंडिया के खिलाफ दोनों सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखने वाली बात होगी।
मिडिल ऑडर- बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और कप्तान सरफराज मिडिल ऑडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बाबर आजम इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
ऑलराउंडर्स- शोएब मलिक ऑलराउंडर्स के रूप में नजर सकते हैं, जबकि सातवें नंबर पर इमाद वसीम नजर आ सकते हैं।
गेंदबाज- मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हस अली और शादाब खान गेंदबाजी की भूमिका अदा कर सकते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया था। टीम इंडिया के खिलाफ वह और घातक हो जाते हैं। इसके अलावा शाहिन शाह अफरीदी पर भी विकेट चटकाने की जिम्मेदारी होगी।